विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस से पूर्व जनजागरण के लिए महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– आज स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा में 24 यू.के. गर्ल्स बटालियन, 79 बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में एन.सी.सी.कैडेट्स ने आगामी 26 नवम्बर को विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस एवं एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.पुष्पेश पाण्डे द्वारा किया गया। इससे पूर्व प्राचार्य द्वारा प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को कम करने में एनसीसी कैडेट्स एवं युवाशक्ति की भूमिका के महत्व से अवगत कराया गया साथ ही प्लास्टिक से प्राकृतिक सौन्दर्यता के ह्रास को रोकने के लिए कागज व जूट के इको फ्रेंडली बैंग का प्रयोग करने पर जोर दिया।
जनजागरूकता रैली का भ्रमण महाविद्यालय परिसर से चिलियानौला नगरपालिका क्षेत्र में किया गया तथा आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने दुकानदारों को स्वनिर्मित कागज बैंग प्रदान किए गए इस कार्यक्रम में 24 यू.के.बटालियन एनसीसी प्रभारी डॉ.रुपा आर्या, 79 यू.के.एनसीसी प्रभारी डॉ. शंकर कुमार तथा डॉ.प्रसून जोशी, डा.दीपा पाण्डे, डा रश्मि रौतेला डॉ.सुमिता गड़कोटी,डॉ.नमिता मिश्रा,डा.पारूल भारद्वाज,डा.जवान सिंह डॉ.पूजा, डा.रेखा सिलोरी मीडिया प्रभारी डॉ.महिराज माहरा, डॉ.बी.बी भट्ट डा.तारा चंद्र, डा. मोहित जोशी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत‌ में बारिश के कारण सप्लाई डिपो के पास सड़क पर गिरा विशाल पेड़, यातायात हुआ प्रभावित