अब नियमित खुलेगा रानीखेत का पर्यटन कार्यालय,जिला कार्यालय से एक कर्मचारी किया गया नियुक्त

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः यहां वर्षों से बदहाल व बंद पड़े पर्यटन कार्यालय को खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है।आज विधायक की मौजूदगी में पर्यटन कार्यालय में हुई बैठक में इस बंद पडे़ कार्यालय को नियमित रूप से खोले जाने पर चर्चा हुई।विधायक ने जिला पर्यटन अधिकारी को इस संबंध में विभागीय कार्यवाही में तेजी लाने को कहा जिससे मौजूदा पर्यटन सीजन में पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने यहां पर्याप्त स्टाफ के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने को भी कहा।फिलहाल पूर्व की भांति जिला कार्यालय से एक कर्मचारी यहां तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

आपको बता दें कि पिछले दो-तीन वर्षों से यहां पर्यटन कार्यालय में एक मात्र कर्मचारी को भी जिला कार्यालय से संबद्ध किए जाने के बाद ताले लग गए थे।आज विधायक और जिला पर्यटन अधिकारी और नागरिक संगठनों,व भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पर्यटन कार्यालय में हुई बैठक में रानीखेत में पर्यटन विकास के बिंदुओं पर चर्चा हुई और इसके लिए पर्यटन कार्यालय के संचालन को अहम मानते हुए इसे नियमित खोले जाने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, भाजपा-के वरिष्ठ नेता नामित सदस्य छावनी परिषद मोहन नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, छात्र संघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा, वरिष्ठ नागरिक सीकेएस बिष्ट,जन जागरण समिति के अध्यक्ष खजान जोशी,कवि भंडारी, अनंत भैसोड़ा,प्रमोद रावत, जगदीश बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।