अब अल्मोडा़ में भी होगी NDAकी परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

NDA की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है।देश में NDA परीक्षा के लिए चार केंद्रों को मंजूरी मिली है जिनमें दो केद्र उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में होंगे। देहरादून के अलावा अब अल्मोडा़ और श्रीनगर को भी केन्द्र  परीक्षा केंद्र बनाने की स्वीकृति मिली है। इस निर्णय का सी एम  तीरथ सिंह रावत ने स्वागत करते हुए केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य परम्परा का राज्य है।बडी़ संख्या में यहां के युवक NDAमें चयनित होते हैं।पहाड़ में परीक्षा केंद्र बनने से यहां के युवकों को लाभ बहुत सुविधा होगी।