आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर संघर्ष समिति ने रानीखेत में जुलूस निकाल अपनी मांग को किया बुलंद

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में समायोजित करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन के सौ दिन पूरे होने पर आज रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने नगर में जुलूस निकालकर अपनी मांग को बुलंद किया। जुलूस में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत छावनी परिषद के नए सीईओ ने कार्यभार ग्रहण किया, छावनी परिषद नामित सदस्य ने उन्हें समस्याओं से किया बावस्ता

छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में समायोजित करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने आज धरना स्थल गांधी पार्क में एकत्रित होकर नगर में जुलूस निकाला। जुलूस सदर बाजार , रोडवेज स्टेशन, जरुरी बाजार,शिव मंदिर मार्ग, सुभाष चौक ,केमू स्टेशन होकर‌ पुनः धरना स्थल पर पहुंचा। जुलूस में शामिल नागरिक अपनी मांग के समर्थन में विभिन्न नारे लिखे पोस्टर लिए चल रहे थे। इस दौरान नगर पालिका की मांग पर समवेत नारेबाजी से बाजार -मुहल्ले गूंजते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा रिया राज्य स्तरीय एथलीट मीट में 800 मीटर दौड़ में रहीं अव्वल

जुलूस के विसर्जन पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने जुलूस में ‌सहभागिता के लिए सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया साथ ही ऐलान किया कि धरना-प्रदर्शन पूर्ववत बदस्तूर जारी रहेगा और विभिन्न चरणों में आंदोलनात्मक कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। कहा कि संघर्ष समिति नागरिकों के किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ खड़ी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान रानीखेत में स्वच्छता पखवाड़े के तहत हुआ स्वच्छता कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *