नगर पालिका में शामिल करने व छावनी बहिष्कार को लेकर धरने में 11वें दिन लगा ब्रेक,सियासती कार्यक्रम में खिसक लिए आंदोलनकारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत छावनी परिषद के सिविल एरिया को पूर्व सृजित नगर पालिका में शामिल किए जाने को लेकर‌ यहां गांधी पार्क में बीते दस दिन से चला आ रहा धरना -प्रदर्शन आज ग्यारहवें दिन स्थगित रहा। दरअसल धरना स्थल पर आज‌ सुबह से ही राहुल गांधी सदस्यता प्रकरण को लेकर ने धरना -उपवास कार्यक्रम रखा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

संघर्ष समिति का नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर गांधी चौक में पिछले दस दिन से चले आ रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में आज ब्रेक लगा रहा। दरअसल आज संघर्ष समिति के धरना पंडाल में कांग्रेस ने‌ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में धरना उपवास कार्यक्रम आयोजित किया था। ऐसे में, संघर्ष समिति ने पहले खड़ी बाजार में नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम रखा परंतु पर्याप्त संख्या न होने के कारण उसे स्थगित कर‌ते हुए राजदीप होटल में बैठक की जिसमें सोमवार को रानीखेत पहुंच रहे पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के स्वागत‌ को लेकर चर्चा की।