पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे के सौदागर को दबोचा,13 लाख की स्मैक बरामद

ख़बर शेयर करें -

नशे के खिलाफ अभियान में काठगोदाम पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली टीम ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचा। नशे का सौदागर बरेली का रहने वाला है।


पकड़े गए आरोपी सुरेश मौर्य द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह बरेली से सस्ते दाम में स्मैक लाकर यहां हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास 138 ग्राम स्मैक बरामद की है इस अपराध में उसके और साथी सम्मिलित है। तस्कर का इतिहास खंगाला जा रहा है। स्मैक की कीमत 13.80 लाख बताई गई है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 04.02.2023 को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्करो से 138 ग्राम स्मैक के बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुरेश मोर्य पुत्र राम मोर्य निवासी 258 अशोक नगर पो0 मणिनाथ थाना सुभाष नगर जिला बरेली उ0प्र0 को वेलवाल कम्पलेक्स काठगोदाम
अभि0 के कब्जे से 138 ग्राम स्मैक बरामद व मोटर साईकिल UP25DC-3486 मिली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *