स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की अर्थशास्त्र की छात्रा माया टनवाल ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा कुमारी माया टनवाल ने विश्वविद्यालय स्तर पर 76.71% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

होनहार छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अर्थशास्त्र विभाग को बधाई दी वह छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभाग प्रभारी डॉक्टर नमिता मिश्रा, डॉ पारूल भारद्वाज और डॉ संगीता कुमारी ने छात्रा की इस उपलब्धि को महाविद्यालय एवं विभाग के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए छात्रा को बधाई प्रेषित की।