राइका सिलोर महादेव के छात्र -छात्राओं और शिक्षकों ने गांव-गांव निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– आज राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव, तिपोला में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। शिक्षक -शिक्षिकाओं व छात्र -छात्राओं ने‌ आस-पास के गांवों में जाकर मतदाताओं को मतदान करने‌ एवं मतदाता पहचान -पत्र बनाए जाने के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

विद्यालय के छात्र -छात्राओं व‌ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने‌ स्थानीय गांवों क्रमशः नौला, पापड़ा ,सांगुडा़ में रैली के साथ जागरूकता अभियान चलाया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री रमेश चंद्र पपनै के नेतृत्व में डॉक्टर 0सुनीता भट्ट, श्री जीवन सिंह नेगी, श्रीमती राधा भारती, निधि तिवारी ,जया पांडे कमलेश आर्य सुधा राणा, श्रीमती रश्मि ,श्रीमती अनीता , श्रीमती आरती आदि ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी