ताडी़खेत विकास खण्ड स्तरीय खो-खो व‌ कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न, राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय भुजान ने जीते फाइनल मुकाबले

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत 12 अक्टूबर : आज‌ ब्लॉक स्तरीय खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता श्रद्धानंद खेल मैदान राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताड़ीखेत में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान द्वारा किया गया। खो खो और कबड्डी में कुल 14 टीमों ने अंडर-19 बालक/ बालिका वर्ग में प्रतिभाग किया।

अंडर-19 बालक वर्ग खो-खो का फाइनल राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय भुजान और राजकीय इंटर कॉलेज बंगोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें भुजान ने बंगोड़ा को 7/5 और 6/4 से पराजित किया। अंडर-19 बालिका वर्ग का फाइनल मैच राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौगांव और राजकीय इंटर कॉलेज रधुलीपीपल के मध्य खेला गया जिसमें चौगांव ने रधुलीपीपल को 10/5 और 8/3 से पराजित किया। बालक वर्ग अंडर-19 कबड्डी की प्रतियोगिता में राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय भुजान विजेता रहा उसने फाइनल मुकाबले में राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव को 16-5 और 10-8 से पराजित किया।

ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया जिला स्तरीय कबड्डी 15 अक्टूबर को स्याल्दे ब्लॉक में संपन्न होगी। जिला स्तरीय खो-खो की प्रतियोगिता 17, 18 अक्टूबर को ब्लॉक ताड़ीखेत में कराई जाएगी।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट ने निर्णायक, चयनकर्ता , संयोजक को सफल आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक और चयनकर्ता के रूप में चंदन सिंह मेहरा, राजीव खाती, मनमोहन देव, शिवदत पांडे, अजय चंद, राहुल त्यागी, घमेश सिंह बोरा, संतोष भट्ट, दिगंबर बिष्ट, सुनील कुमार , ममता जोशी,मृदुला कुमारी आदि ने सहयोग प्रदान किया।