डीएनपी के बच्चों ने मचाई होली की धूम,भतरौजखान बाजार में निकला होली सांस्कृतिक जलूस,बच्चों की जमकर हुई तारीफ

ख़बर शेयर करें -

भतरौंजखान: ‘होली के रंग डीएनपी के संग, मेरी संस्कृति मेरी पहचान’ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे डीएनपी परिसर से क्षेत्रीय लोगों अभिभावकों व स्कूली बच्चों के होली का सांस्कृतिक जलूस विद्यालय परिसर से आरम्भ होकर बाजार के तीनों मार्गों से गुजरता हुआ वापस विद्यालय मे पहुंचा । बाजार के भ्रमण मे बच्चों ने कुमाऊँ झोड़ा व होली के कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।बच्चों के कार्यक्रम की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इसके बाद सांस्कृतिक जलूस पुनः विद्यालय मे पहुचा यहाँ पर महिला होली कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने आज बिरज में होली रे रसिया,होली में उड़ो रे गुलाल, जबकि स्कूली बच्चों ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रम किये जिसकी सभी ने तारीफ की ।
विद्यालय के प्रबंधक ललित करगेती ,प्रधानाचार्य श्याम गोस्वामी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की रानीखेत चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तत्काल रोके जाने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *