ताड़ीखेत की शिक्षिका यशोदा कांडपाल का राष्ट्रीय सिविल सर्विस मीट 2022 के लिए चयन, खेल प्रेमियों ने जताया हर्ष

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:ताडी़खेत विकास खंड के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौंड़ा कोठार की अध्यापिका यशोदा कांडपाल का सिविल सर्विस मीट 2022 के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है।उनकी इस सफलता पर खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
यशोदा कांडपाल का ओपन ऊंची कूद में चयन हुआ है।इस प्रतियोगिता हेतु पहले जिले फिर राज्य स्तर पर ट्रायल हुए थे ।राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 28 मार्च से 30 मार्च तक गुड़गाँव में आयोजित होगी।
बता दें कि इससे पूर्व यशोदा नेऑल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन कर बाधा दौड़,ट्रिपल जम्प और ऊंची कूद में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं । चार दिनों तक चली ऑल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के पंचकूला में हुआ था। जिसमें शिक्षिका यशोदा कांडपाल ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।इधर सिविल सर्विस मीट 2022 के राष्ट्रीय स्तर चयन पर खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए
यशोदा कांडपाल