पेयजल की समस्या को लेकर नागरिकों का जल संस्थान कार्यालय पर घेराव-प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत:-चिलियानौला नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विगत एक माह से पेयजल का गंभीर संकट बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि जल संस्थान द्वारा पेयजल वितरण की व्यवस्था दुरूस्त न होने के कारण आम लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रभावशाली लोगों को विभाग के लाइनमैन द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विभाग हर घर में मीटर लगाए और उसी के तहत बिल भेजें। क्षेत्रवासियों ने कहा कि जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो कार्यालय में बेमियादी रूप से धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व आप पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल जोशी ने किया।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द पेयजल वितरण व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो उग्र आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश जोशी, कमलेश बोरा,संजीव जोशी, कमल तिवारी, महेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, माया देवी, ममता तिवारी, लीला फर्त्याल,मोहनी भंडारी, गंगा बोरा, रानी जोशी, मंजू गोस्वामी, रूपा देवी,जसोदा देवी आदि सम्मिलित थे।