छावनी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री टनवाल की अगुवाई में शिष्टमंडल रक्षा राज्य मंत्री और रक्षा महानिदेशक से मिला

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली: छावनी कर्मचारियों की समस्याओं और छावनियों के अन्य मामलों के निराकरण करने की मांग को लेकर दि कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल वह समस्त छावनियों के के जोनल सेकेट्रीज ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की।
छावनियों के कर्मचारियों व छावनियों की समस्या के निदान हेतु रक्षा मंत्रालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक में दि कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल सहित समस्त छावनियों के जोनल सेकेट्रीज़ क्रमशः जोनल सेकेट्री उत्तराखंड व मध्यप्रदेश राजेन्द्र सिंह बिष्ट , दक्षिण कमान साउथ जोनल सेकेट्री दीपक अडसुले , उत्तर प्रदेश व बिहार झारखंड जोनल सेकेट्री अनमोल सिंह, रक्षा सचिव सुरेश जी शामिल रहे।जिसमें राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने छावनी कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्ण सहयोग करने की बात कही।
राष्ट्रीय महामंत्री टनवाल के नेतृत्व में कर्मचारी शिष्टमंडल ने महानिदेशक अजय कुमार शर्मा अपर महानिदेशक श्री मती सोनम यगडोल, अपर महानिदेशक दमन सिंह, अपर महानिदेशक श्री मती बिभा शर्मा, अन्य उच्च अधिकारियों से समस्त छावनी परिषदों के कर्मचारियों की समस्या के समाधान हेतु वार्ता की। शिष्टमंडल ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को सैन्य संरक्षता के लगभग 200 करोड़ राशि के अनुदान को जोकि रक्षा मंत्रालय में रूका हुआ है स्वीकृति देने की मांग को पर लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया ।इस पर राज्य रक्षा मंत्री व रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा पूर्ण सहयोग करने को कहा है राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल ने सभी अधिकारियों व रक्षा मंत्री व राज्य रक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शास्त्रीय एवं लोक संगीत कार्यशाला का शुभारंभ, एक माह चलेगी नि:शुल्क कार्यशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *