डीएनपी स्कूल भतरौंजखान का रिज़ल्ट रहा शत-प्रतिशत,पहले ही प्रदेश के तीन श्रेष्ठ विद्यालयों में ‌‌‌‌‌‌ है शुमार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:एक बार फिर से उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा में ‌डीएनपी पब्लिक स्कूल भतरौंजखान का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के छात्र- छात्राओं की कामयाबी से शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है। ध्यातव्य है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के कारण प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही विद्यालय को प्रदेश के तीन श्रेष्ठ‌ विद्यालयों की श्रेणी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

विद्यालय का आज घोषित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसमें 91.6%अंक लेकर प्रियांशु छिमवाल, 90.2% अंक के साथ दिव्या नैलवाल 84.4%अंक प्राप्त कर‌ महिमा नैलवाल और 84.2%अंक हासिल कर मिताली भंडारी ने अपनी मेधा और मेहनत का परिचय दिया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 से विद्यालय प्रदेश के 50 श्रेष्ठ विद्यालयों की सूची में सम्मिलित रहा है | 2022 में विद्यालय को प्रदेश के तीसरे श्रेष्ठ विद्यालयों में सम्मिलित किया गया जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर‌ पर‌ पुरुस्कृत किया गया |

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार