जिलाधिकारी ने कहा हल्द्वानी ,दिल्ली जाने के लिए यात्रियों के लिए ये मार्ग हैं खुले

ख़बर शेयर करें -

अल्मोडा़ः-जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि विगत दिनों आयी दैवीय आपदा के कारण जनपद अल्मोड़ा से बाहर जाने वाले सड़क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के कारण जनपद में रूके/ठहरे देशी-विदेशी पर्यटकों को जनपद से बाहर जाने में आ रही असुविधा के सम्बन्ध में बताया कि अल्मोड़ा से दिल्ली व उसके आस-पास के क्षेत्रों को जाने हेतु अल्मोड़ा-रानीखेत-भतरौंजखान-भिकियासैंण-मरचूला-मोहान-रामनगर हेतु हुए दिल्ली व उसके आस-पास के स्टेशनों हेतु यात्रा मार्ग खुला है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी व उसके आस-पास के स्टेशन जाने हेतु अल्मोड़ा-लमगड़ा-शहरफाटक-धानाचूनी-खुटानी-भीमताल-हल्द्वानी जाने हेतु यात्रा मार्ग खुला है।
                           उन्होंने बताया कि उपरोक्त यात्रा मार्गों से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु  जिला पर्यटन विकास अधिकारी अल्मोड़ा से उनके दूरभाष न0 8299806624 में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *