रानीखेत ज़ामा मस्जिद में तीन हज़ार लोगों ने अदा की अलविदा की‌ नमाज़,मुल्क की सलामती की‌ मांगी दुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– आज ज़ामा मस्जिद में अलविदा की नमाज़ अदा की गई।इस मौके पर मुल्क की सलामती और अमन चैन की दुआ मांगी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन

पेश इमाम शोएब रज़ा ने नमाज़ के बाद मुल्क की खुशहाली,सलामती और‌ आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। ध्यातव्य है की अलविदा रमजान के अंतिम शुक्रवार को होता है और‌ इसकी बहुत बड़ी फ़जी़लत होती है। इस अवसर पर यहां ज़ामा मस्जिद में तीन हज़ार लोगों ने नमाज़ अदा की।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग के अनुसार आज भी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य में 87सड़कें हैं बंद
Ad Ad Ad