व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा रानीखेत के ऐतिहासिक शरदोत्सव का संकीर्ण राजनीति की भेंट चढ़ जाना दुर्भाग्यपूर्ण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक में रानीखेत में ऐतिहासिक शरदोत्सव के इस बार प्रस्तावित आयोजन को खटाई में डालने के प्रयास को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आखिर प्रशासन ने किस जनप्रतिनिधि के दबाव में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित शरदोत्सव की आम बैठक को टाल दिया इस बात का खुलासा किया जाना चाहिए।
बैठक में कहा गया कि रानीखेत में शरदोत्सव आयोजन की दीर्घकालीन ऐतिहासिक परम्परा रही है। इस बार व्यापार मंडल और सांस्कृतिक समिति पदाधिकारियों ने इसके आयोजन हेतु प्रारम्भिक प्रयास किए।इस क्रम में ‌जिलाधिकारी और केआरसी कमांडेंट से सकारात्मक सहयोग मिला और बीस से तीस नवंबर तक सेना ने नर सिंह स्टेडियम उपलब्ध कराने की लिखित स्वीकृति दी। जिलाधिकारी ने भी स्थानीय प्रशासन को इस हेतु आम बैठक बुलाने हेतु निर्देश दिए बावजूद स्थानीय प्रशासन ने शरदोत्सव तैयारी हेतु आम बैठक किस जनप्रतिनिधि के दबाव में नहीं बुलाई इस‌ का जवाब सार्वजनिक किया जाना चाहिए। व्यापार मंडल‌ पदाधिकारियों ने कहा कि रानीखेत में शरदोत्सव ब्रिटिश समय से आयोजित होता रहा है इस ऐतिहासिक उत्सव का इस बार संकीर्ण राजनीति की भेंट चढ़ जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।बैठक में शरदोत्सव के लिए प्रारम्भिक सहयोग देने हेतु केआरसी कमांडेंट, जिलाधिकारी और स्थानीय बाशिंदों का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल‌, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, उपाध्यक्ष दीपक पंत, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय,उप सचिव विनीत चौरसिया मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे‌।