सर्व सनातन धर्म मंच का दो दिवसीय धर्म समागम शुरू, भजन संध्या के साथ हुई शुरूआत,साधू-संत जुटे

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः यहां छावनी परिषद के बहुद्देशीय सभागार में आज से सर्व सनातन धर्म मंच के तत्वावधान में दो दिवसीय धर्म समागम की शुरुआत हो गई है।कार्यक्रम में भागीदारी के लिए साधू संत और धर्मपरायण लोग भी जुटना शुरू हो गए हैं।कल नगर में सर्व सनातन धर्म मंच और साधू-संतों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।दो दिवसीय धर्म समागम श्रीश्री 1008परेशयति जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहा है।
आज शुक्रवार की सांयकाल संत समाज की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ तद्पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें आमंत्रित भजन गायकों ने रसमय भजनों से वातावरण भक्तिसिक्त बना दिया। कार्यक्रम में संत समाज के अतिरिक्त सत्य सनातन धर्म मंच के उप संरक्षक महेन्द्र सिंह अधिकारी,संयोजक प्रदीप बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, मोहित नेगी,सहित अनेक भक्तजन मौजूद रहे।कल शनिवार को नगर में भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। दोपहर 12 बजे से दिव्य प्रवचन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन होगा साथ ही 2 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी बहिष्कार व नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 16 वें दिन भी जारी, सोमवार को होगी भावी रणनीति पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *