अंकिता हत्याकांड को लेकर भिकियासैंण में भी‌ उबाल, युवाओं ने‌ निकाली आक्रोश रैली

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: अंकिता हत्याकांड को लेकर भिकियासैंण तहसील मुख्यालय में भी आज‌ आक्रोश प्रदर्शन हुआ। विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने आज एक‌जुट होकर गगास पुल से बडियाली‌ बाजार‌ तक जुलूस निकाला और तहसील मुख्यालय पहुंच कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से‌ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें अंकिता की हत्या में शामिल दोषियों को फांसी की सजा‌ देने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों और चिकित्सा कर्मियों ने जागरूकता अभियान रैली निकाली

भिकियासैंण में भी अंकिता हत्याकांड को‌लेकर उबाल देखा गया। युवाओं ने‌ एकजुट होकर‌ आक्रोश प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी शिप्रा जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोषियों को शीघ्र फांसी‌ दिलाए जाने की मांग की साथ‌ ही संबंधित राजस्व निरीक्षक की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन‌ में सभी युवा संगठनों से‌ जुड़े युवा‌ शामिल‌ रहे ।वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने भी इस घटना को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में समायोजित करने की मांग पर आठवें दिन भी जारी रहा नागरिकों का धरना, जुलूस निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *