राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत ताड़ीखेत ब्लॉक की छात्राओं ने राज्य स्तर पर किया नाम रोशन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की छात्राओं ने दो विधाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं, बल्कि ब्लॉक व जनपद का गौरव बढ़ाया।
एनसीईआरटी उत्तराखंड देहरादून के सभागार में आयोजित रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्राओं निर्देशक माध्यमिक शिक्षा डा. एस.पी जोशी जी व निर्देशक माध्यमिक डा. मुकुल सती द्वारा पुरस्कृत किया गया।
छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए मार्गदर्शन शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती जोशी जिला शिक्षा अधिकारी की डाइट प्राचार्य श्री जीएस खेड़ा , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य श्रीमती विमला बिष्ट, ब्लॉक शिक्षक संघ तथा जिला शिक्षक संघ द्वारा विशेष धन्यवाद और आभार किया गया है जिनकी कुशल नेतृत्व और प्रेरणा से यह संभव हो सका मेहनत और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की विशेषताएं:

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत चिलियानौला नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा , कांग्रेस ने उतारे युवा चेहरे, भाजपा से मदन कुवार्बी और कांग्रेस से अरूण रावत मैदान में

छात्राओं ने रोल प्ले और लोक नृत्य के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों को बेहद प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया।

रोल प्ले के माध्यम से कु. प्रिया, कविता मेहरा, रजनी, अंकिता, प्रियांशी द्वारा समाज में फैली व्यसनों से समबंधित बुराइयों व कुरीतियों से संबंधित चुनौतियों और समाधान को रचनात्मक रूप से उजागर किया
लोक नृत्य: शीतल, सुमेरा, गायत्री, यामिनी, कनिका, द्वारा समाज में फैली व्यसनों से सम्बंधित बुराइयों व कुरीतियों से संबंधित चुनौतियों औरपर्यावरण सुरक्षा संस्कृति और परंपरा को मंच पर जीवंत किया।डायट प्राचार्य ने शिक्षकों और छात्राओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि शिक्षा और नवाचार में क्षेत्र की प्रगति का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें 👉  व्यापार मंडल चुनाव समिति ने सदस्यता लेने की अंतिम तिथि 31दिसम्बर निर्धारित की

यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और सभी ने यह संकल्प लिया कि शिक्षा के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति को आगे बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया