रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया
रानीखेत -अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने कैम्प कार्यालय स्प्रिंग फील्ड रानीखेत में स्थापना दिवस मनाया। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के निधन के चलते स्थापना दिवस सादगीपूर्ण मनाया गया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में डॉ० मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी।
कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश की तरक्की और सबको जोड़ने के लिए काम किया है। देश-प्रदेश की जनता को रोजगार देने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना बच्चों और युवाओं को शिक्षा देने के लिए शिक्षा का अधिकार कानून बना कर लागू किया। भ्रष्टाचार रोकने के लिए आर०टी०आई० जैसा कानून लागू किया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का योगदान सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम में ही नहीं बल्कि स्वतंत्रता के पश्चात देश के विकास में भी है। श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, आर्थिक उदारीकरण जैसे अद्भुत कदमों ने भारत को शून्य से शिखर तक पहुंचाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चिलियानौला अध्यक्ष कमलेश बोरा ने एवं संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, निवर्तमान सभासद नगरपालिका अरुण रावत, पूर्व महाविद्यालय अध्यक्ष सतीश चंद सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी, प्रेम कुवार्बी, मनोज बिष्ट, रुद्र प्रताप सिंह, पंकज थापा, अजय कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।