गोदियाल बोले ,कांग्रेस सरकार बनते ही समाप्त होगा देवस्थानम बोर्ड

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:- उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आते ही देवस्थानम बोर्ड को खत्म करेगी।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए भू-कानून में बदलाव किया है।श्री गोदियाल ने पत्रकार वार्ता में यह बात कही ।इस मौके पर
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश सहप्रभारी समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, ने कहा कि उत्तराखंड में यहां के सपनो को साकार करने वाली सरकार की आज जरुरत है।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं, और पेंशन को मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया।देवस्थानम बोर्ड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड बनाकर जिन लोगों को व्यवस्था देने की बात कही गई वही आज उसके विरोध में खडे़ हैं।राज्य सरकार ने इसे उन मंदिरो को देखकर बनाया गया जो हालिया वर्षों में अस्तित्व में आए हैं।उन्होनें कहा हमारी सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भू -कानून पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए भू कानून में बदलाव किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की जंबो टीम को लेकर सवाल उठ रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि मेरे निवेदन पर जंबो टीम का गठन किया गया है।श्री गोदियाल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव से पहले हर व्यक्ति तक या सीधे कहें माइक्रो लेवल पर काम होगा,कांग्रेसजन अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति तक पहुंचेंगे।