पुलिस ने भिकियासैंण तिराहा पर पकडी़ 20 पेटी अंग्रेजी शराब, दो युवक गिरफ्तार,जिनमें एक रानीखेत का युवक शामिल

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा:एसएसपी प्रदीप कुमार राय  द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में गत रात्रि पुलिस ने में भिकियासैण चौकी तिराहा के पास 20 पेटी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया ।
गत 02 अगस्त की रात्रि थाना भतरौजखान की चौकी भिकियासैण की पुलिस टीम द्वारा भिकियासैण चौकी तिराहे पर रात्री चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UA01-6366 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया, वाहन में 02 व्यक्ति बैठे थे जिनके कब्जे से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब Soulmete Black Deluxe Whisky (08 पेटी में 196 बोतल 04 पेटी में 96 अद्दे व 8 पेटी में 384 पब्बे) बरामद होने पर दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि दोनों युवक अवैध शराब को भतरौजखान से चौैखुटिया की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम:- हरीश सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र स्व० मोती सिंह निवासी ग्राम भिलकोट थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर।
गौरव कुवार्बी उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व0 देवेन्द्र कुवार्बी निवासी बधाण थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा
बरामदगी, कुल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, कीमत, 1,20,000 रु0।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *