अतिवृष्टि से सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण रानीखेत में 4 दिन में पहुंचा पेट्रोल,एक मात्र पेट्रोल पम्प पर सुबह से ही भीड़ जुटी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः विगत सोमवार और मंगलवार को हुई अतिवृष्टि के कारण सड़कों को हुए नुकसान के चलते रानीखेत में भी आवश्यक वस्तुओं की किल्लत देखने को मिल रही है।विशेषकर डीजल ,पेट्रोल क यहां चौथे दिन पहुंचने के बाद पेट्रोल पम्प पर डीजल,पेट्रोल को लेकर भारी भीड़ देखने में आई। यह स्थिति पर्यटन नगरी में एक मात्र पेट्रोल पम्प होने की वजह से भी सामने आई है।
पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण रानीखेत -हल्दवानी मार्ग जगह -जगह टूटने और रामनगर मार्ग भी भतरौंजखान टोटाम के बीच बंद हो जाने से रानीखेत में सब्जियों व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आमद ठप पडी़ रही।इतना ही नहीं पेट्रोल ,डीजल के अभाव में वाहनों के पहिए थमे रहे।गुरूवार की रात्रि यहां केमू स्टेशन स्थित एक मात्र पेट्रोल पम्प में रामनगर मार्ग खुलने से पहुंचे पेट्रोल टैंकर के बाद आज सुबह से ही पेट्रोल पाने को लेकर वाहन चालकों की भीड़ लगी रही।आज दिन भर पेट्रोल को लेकर पम्प पर मजमा लगा रहा। दर असल यह स्थिति रानीखेत में निरंतर बढ़ती वाहनों की तादात और इसके बरक्स मात्र एक पेट्रोल पम्प पर पूरा लोड आ जाने के कारण भी पैदा हुई है जिसकारण आए दिन इस पेट्रोल पम्प पर तेल को कतारें देखी जा सकती हैं। बता दें कि रानीखेत में वर्षों पूर्व से दो पेट्रोल पम्प स्थापित थे कुछ वर्ष पूर्व एक पम्प पारिवारिक कानूनी विवाद के कारण हाई कोर्ट के आदेश पर सील कर दिया गया।ऐसे में नगर में अब एक ही पेट्रोल पम्प रह जाने से उस पर आए दिन के दबाव को समझा जा सकता है।स्थानीय नागरिकों की नगर के बाह्य क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प खोले जाने की मांग रही है।