महाआरती में भक्तिमय हुआ दुर्गा पंडाल, आयोजन समिति ने सहयोगियों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: नगर के गांधी चौक स्थित मां दुर्गा पंडाल मेंं मां के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाहीआज छठी नवरात्र को दिन भर बनी रही। सायंकाल महा आरती में हर रोज की भांति बडी़ संख्या में लोगों ने शिरकत की और प्रसाद ग्रहण किया। महा आरती में आज विधायक करन माहरा एवं छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

गांधी पार्क में भव्य रूप में सजाए गए पंडाल में स्थापित मां दुर्गा दरबार में माता की पूजा आज छठी नवरात्र पर प्रातः मां कात्यायनी का भाव ग्रहण करते हुए सम्पन्न की गई जिसमें यजमान नरेश अग्रवाल और उनकी पत्नी नीता अग्रवाल रहे।पुरोहित विजय पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा सम्पन्न कराई साथ में पं.शेखर पंत ने सहयोग किया। माता के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए पंडाल में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। रात्रि 8 बजे महाआरती में खासी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक करन माहरा व पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने महा आरती में शिरकत की और मां का आशीर्वाद लिया।श्री दुर्गा महोत्सव समिति की ओर से कार्यक्रम में निरंतर समय सहयोग कर रहे पुरोहित विजय पांडे,पं.शेखर चंद्र पंत ,महेन्द्र सिंह मर्तोलिया आदि को सम्मानित किया गया।जिन्हें विधायक करन माहरा और पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद मोहन नेगी ने शाल ओढा़ कर सम्मानित किया।
श्री दुर्गा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजय कुमार बबली ने कहा कि पूजा स्थल पर धार्मिक मर्यादा और अनुशासन का हर वर्ष की तरह पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए
महाआरती वीडियो
दुर्गा महोत्सव में सहयोग के लिए समिति ने किया सम्मानित