धामी कैबिनेट की बैठक में ‌‌‌‌आज इन फैसलों पर लगी मुहर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है।बैठक में जसपुर के 19 गांव काशीपुर तहसील में शिफ्ट करने‌ के फैसले पर मुहर लगी साथ ही परिवहन विभाग की नई सेवा नियमावली भी पास की गई। इसके अलावा निम्न फ़ैसलों पर मुहर लगी।

*केदारनाथ निर्माण में अब एक मंजिल के स्थान पर दो मंजिल इमारत बनाने की सहमति

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों और चिकित्सा कर्मियों ने जागरूकता अभियान रैली निकाली

*बद्रीनाथ केदारनाथ में काम कर रही कंपनी को मैन पावर बढ़ाने की मंजूरी

*जायका प्रोजेक्ट में 526 करोड़ के लिए 70नए पदों को स्वीकृति

*राजस्व विभाग में 7 संग्रह अमीनों को तहसीलदार पद पर परमोट करने के आदेश

*रियल स्टेट में सेल डीड एक स्टैंडर्ड फार्मेट को लागू करने के लिए एडॉप्ट करने पर सहमति

यह भी पढ़ें 👉  'एक साल, नई मिसाल' के तहत ताड़ीखेत में बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित, विधायक नैनवाल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा

*समय से घर न मिलने पर होगी कार्रवाई

*मकान खरीदने वालों को नहीं होगी अब कोई दिक्कत

*सितारगंज चीनी मिल को सुरक्षा धन राशि को 5 फीसदी से 2 फीसदी धन राशि करने पर सहमति

*शिक्षा विभाग में स्वास्थ्य व स्वच्छता को पढ़ाई में शामिल किया जाएगा 12वी तक पढ़ाई में

*परिवहन निगम में 24 अभ्यर्थियों को चयन के लिए हुआ निर्णय,पहले आर्थिक हालत सही ना होने के चलते नहीं हो सकी थी नियुक्ति

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में समायोजित करने की मांग पर आठवें दिन भी जारी रहा नागरिकों का धरना, जुलूस निकाला

*रेलवे ने एक मैनुअल बनाया था, कि जहां रेलवे निर्माण हो रहा हो वहा सूचना सभी विभाग दे ये यह उत्तराखंड में भी लागू होगा

*चिकित्सा कोविड़ के दौरान रखे गए1662 कर्मचारियों को मिलेगी सशर्त 6 माह के लिए पुनर्नियुक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *