जीएसएम चिकित्सालय से जुडी़ विधायक निधि (39लाख )की हाईटेक एंबुलेंस,करन माहरा की माता जी ने की जनता को समर्पित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सीय संसाधनों में आज एक हाईटेक एबुंलेंस भी जुड़ गई।क्षेत्रीय विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने विधायक निधि से लगभग 39 लाख रुपए धनराशि की आधुनिक तकनीक युक्त एम्बुलेंस प्रदत्त की जिसे आज उनकी माता श्रीमती कौशल्या देवी माहरा ने जनता को समर्पित किया। इसके अतिरिक्त विधायक निधि से दो लाख लागत की एडवांस डेंटल एक्स -रे मशीन भी चिकित्सालय में स्थापित की गई। इस मौके पर रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया।

आज रानीखेत स्थित गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में विधायक निधि से प्रदत्त लगभग 39 लाख लागत की हाईटेक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस जिसमें कार्डियक सपोर्ट और आॅक्सीजन निहित है,आज विधायक करन माहरा की माता श्रीमती कौशल्या देवी ने जनता को समर्पित की।इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख हीरा रावत, उप जिलाधिकारी गौरव पांडे,चिकित्सालय प्रबंधन समिति में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि महेश जोशी,विधायक प्रतिनिधि दीपक पंत,प्रभारी सीएमएस डाॅ.कमलेश कुमार पांडे,सहित बडी़ संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।इससे पूर्व ,श्रीमती कौशल्या देवी माहरा का चिकित्सालय परिसर में सीएम एस एवं चिकित्सकों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने चिकित्सालय के साथ हाईटेक एंबुलेंस के जुड़ने को बडी़ उपलब्धि बताया। कहा कि इसका लाभ दूरस्थ क्षेत्र के रोगियों को भी मिल सकेगा। विधायक निधि से दंत चिकित्सा विभाग को दो लाख की लागत से एडवांस डेंटल एक्स रे मशीन भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त लेबर रूम रेम्प टिन सेड व रास्ते के लिए भी दो लाख धनराशि दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)


इस अवसर पर डाॅ दीप प्रकाश पार्की,डाॅ. संतोष पार्की,डाॅ.गुरदीप कौर चीफ फार्मासिस्ट एन पी आर्या,पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे,कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश आर्या,ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देव,नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी,विश्व विजय माहरा,रूद्र माहरा,जोधा सिंह बिष्ट,अगस्त लाल साह,हरीश आर्य,जिंप सदस्य प्रतिनिधि बसंतनेगी,बीडीसी सदस्य अमित पांडे,हबीब अहमद,मनीष चौधरी,बीडीसी सदस्य रोहित नेगी,प्रमोद कुमार अभिषेक बिष्ट,विपिन कडा़कोटी,पंकज जोशी,चंदन आर्य,रवि माहरा,ह्रदयेश जोशी,यतीश रौतेला,कमल कुमार,कुलदीप कुमार ,राम सिंह माहरा,मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी,विनीत चौरसिया,अमन शेख,शाकिर,शाहनवाज,पंकज थापा,कमल तिवारी,पान सिंह,पुष्कर आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें संदीप बंसल,पान सिहं मेहरा ,प्रकाश सिंह मेहरा,बलवंत भैसोडा़,अभिषेक बिष्ट,भुवन जमनाल ,पंकज थापा,नंदन सिंह रावत,श्वेता डोगरा,रोहितनेगी,नवीन आर्य ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश
हाइटेक एंबुलेंस को लोकार्पित करती श्रीमती कौशल्या देवी