केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा ने रानीखेत तो भाजपा के प्रमोद नैनवाल और उक्रांद के तुला सिंह ने भिकियासैंण के दनपों और विनायक में किया मतदान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत ः यहां सुबह से ही शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान की गति धीमी रही, लेकिन बाद में मतदाता कतारबद्ध दिखाई दिए।कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा ने बैंक बिल्डिंग बूथ पर, बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने दनपों बूथ पर और उक्रांद प्रत्याशी तुला सिंह तडि़याल ने विनायक बूथ पर पहुंच कर अपना मतदान किया।केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी यहां सदर बाजार सरस्वती माध्यमिक विद्यालय बूथ पर अपराह्न समय सपत्नीक मतदान करने पहुंचे।
कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा ने यहां बैंक बिल्डिंग स्थित बूथ में मतदान किया।उन्होंने कहां की कांग्रेस के पक्ष में सुबह से ही जबर्दस्त माहौल है।लोग महगांई, बेरोजगारी, जैसे मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं उधर भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल और निर्दलीय दीपक करगेती ने भिकियासैंण तहसील के दनपों विद्यालय बूथ पर अपना वोट डाला और विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया।उक्रांद प्रत्याशी तुला सिंह तडि़याल ने विनायक स्थित बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि उन्हें मतदाताओं का हर बूथ पर वोट व समर्थन मिल रहा हैं।उन्होंने कहा कि राजनीति का व्यवसायीकरण हो जाना गम्भीर हैं आज उनकी लड़ाई धन की ताकतों से भी हो रही है।
इधर अपराह्न समय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी नैनीताल विधान सभा सीट में जन सम्पर्क करते रानीखेत पहुंचे।उन्होंने यहां सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूथ पर अपनी पत्नी एडवोकेट पुष्पा भट्ट के साथ मतदान किया।उन्होंने मीडिया से कहां की पूरे राज्य में भाजपा की लहर है।लोग भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं पर वोट दे रहे है।भाजपा का साठ से अधिक सीट जीतने का सपना साकार होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी से मुक्ति हेतु धरना 75वें दिन जारी,समिति ने नगर हित में किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचने का सियासी दलों से किया अनुरोध
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा
भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल
उक्रांद प्रत्याशी तुला सिंह तडि़याल
निर्दलीय दीपक करगेती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *