एन एनडी एम बियरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र -छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:यहां एन एन डी एम बियरशिवा स्कूल में आमंत्रित काउंसलर मनोज घड़ियां द्वारा छात्र छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई एवं साइकोमेट्रिक टेस्ट लिया गया। उन्होंने छात्र- छात्राओं का भविष्य संबंधी मार्गदर्शन भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

स्कूल की निदेशक श्रीमती प्रीति‌ पांडे ने कहा कि भविष्य में विद्यालय में छात्र -छात्राओं की मार्गदर्शन संबंधी इस तरह की गतिविधियों को समय-समय‌ पर आयोजित किया जाता रहेगा।इस अवसर पर‌ प्रधानाचार्या संगीता अधिकारी ने भी छात्र -छात्राओं को प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रबंधक तिलकराज तलवार,निरूपेन्द्र तलवार ने विद्यार्थियों से विद्यालय में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई
Ad Ad