रानीखेत में भी आम आदमी पार्टी ने शुरू किया बिजली गारंटी कार्ड के लिए पंजीकरण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :-आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी के बाद अब आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर यूनिक बिजली गारंटी कार्ड देने के अभियान में जुटे हुए हैं।रानीखेत में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी एवं जगदीश जोशी द्वारा विधान सभा क्षेत्र के गांव -कस्बों में यूनिक बिजली गारंटी कार्ड का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता

बता दें ,कि इस अभियान के लिए आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल ने 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 350 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है।बाकायदा हरिद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं को यूनिक बिजली गारंटी कार्ड की ट्रेनिंग दी गई है।

यहां मुहल्लों में यूनिक बिजली गारंटी कार्ड का पंजीकरण करा रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने पर हर परिवार को 300 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली, किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली, 24 घंटे बिजली और पुराने बिलों को माफ करने की गारंटी दी है। इन चार गारंटी को लेकर हम घर-घर जा रहे हैं ,ये अभियान एक अगस्त तक चलेगा। उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत यूनिक बिजली गारंटी कार्ड का डिजिटल तौर पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।उधर ताडी़खेत विकास खंड के गांवों में घर-घर जाकर केजरीवाल के हर परिवार को 300 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली देने के संदेश को पहुंचा रहे आप के वरिष्ठ नेता जगदीश जोशी ने कहा कि अभी बिजली गारंटी योजना में जनता का पंजीकरण किया जा रहा है,बिजली बिल गांरटी कार्ड को परिवारों को संभाल कर रखना होगा और योजना का लाभ लेने के लिए इसे दिखाना जरूरी होगा।