दुःखद: ‌उत्तरकाशी हिमस्खलन हादसे में एवरेस्ट फतह करने वाली सविता कंसवाल की मौत

ख़बर शेयर करें -
Whatsapp

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही सविता कंसवाल की मंगलवार को हुए उत्तरकाशी हिमस्खलन हादसे में मौत हो गई

Twitter
Telegram
सविता कंसवाल

उत्तरकाशी के एक गांव लोंथरु की रहनेवाली सविता ने इसी साल मई में एवरेस्ट फतह किया था।


सविता कंसवाल भी द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल थी।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी से मुक्ति हेतु धरना 75वें दिन जारी,समिति ने नगर हित में किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचने का सियासी दलों से किया अनुरोध

सविता कंसवाल ने इसी साल मई में नया रिकॉर्ड बनाया था। सविता ने 12 मई 2022 को माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पीक पर तिरंगा थामे अपनी कामयाबी का परचम फहराया तो महज पखवाड़े भर में 28 मई को माउंट मकालू (8463 मीटर) फतह कर दिखाया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का आरोप : विधायक प्रमोद नैनवाल नगर पालिका सहित तमाम लम्बित कार्यों पर 'हवा वार्ता' कर लें रहे हवाई श्रेय

सविता कंसवाल ने उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) से साल 2013 में पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स किया था। बाद में सविता ने एडवांस कोर्स, सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स और पर्वतारोहण प्रशिक्षक कोर्स किया और 2018 से सविता निम में ही प्रशिक्षक के रूप में ट्रेनिंग दे रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी से मुक्ति हेतु धरना 75वें दिन जारी,समिति ने नगर हित में किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचने का सियासी दलों से किया अनुरोध

सविता कंसवाल देश की चौथी और उत्तराखंड की पहली महिला पर्वतारोही थी जिसने दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से (8516 मीटर) को फतह किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *