“आप”का सीएम आवास कूच,सरकार पर हल्ला बोला,कहां सीएम फ्री बिजली देने से पलटे

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:-मुफ्त बिजली की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और बडी़ संख्या में सी एम आवास कूच किया । रास्ते में रोके जाने से कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हुई बहस और धक्का-मुक्की के बाद प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर,  कर्नल अजय कोठियाल ,रवीन्द्र जुगरान सहित कई आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया ।

इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के पहाडी़ जिलों में ग्रामीण आवश्यक सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आज तय कार्यक्रम अनुसार  बडी़ संख्या में आप कार्यकर्ता सीएम आवास कूच करने निकले, लेकिन उनको पुलिस फोर्स ने हाथीबड़कला चौक के पास रोक दिया। रोके जाने से नाराज आप कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में जनता कांग्रेस और भाजपा सरकारों के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है। कहा कि विकास के नाम पर उत्तराखंड में पिछले 20 सालों में कुछ भी नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का झूठा वादा किया है और अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पलट गए हैं। इस दौरान रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं की पुलिस बल से तीखी नोकझोक भी हुई इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।