राजकीय प्राथमिक विद्यालय बयेड़ी में बाल मेला आयोजित,बच्चों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– राजकीय प्राथमिक विद्यालय बयेड़ी में एक भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के चार प्राथमिक विद्यालयों राजकीय प्राथमिक विद्यालय बयेड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिल्लेख नवीन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुनोली और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्लेख नवीन के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ का वार्षिक अधिवेशन 19 जून को

मेले का मुख्य आकर्षण टीएलई के माध्यम से प्रस्तुत की गई शैक्षणिक प्रदर्शनी रही, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा में सीखी गई जानकारी को विभिन्न मॉडल, चार्ट और उपकरणों के माध्यम से सजीव रूप में प्रस्तुत किया

इस अवसर पर बच्चों ने विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं भाषा संबंधी प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का परिचय दिया। अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और शिक्षकों द्वारा बच्चों को दिए गए मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड एसटीएफ की कुमाऊँ यूनिट और साइबर थाना कुमाऊँ क्षेत्र की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती दीपा पांडे, अभिभावक गण, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयों से श्री नीरज कांडपाल, श्री पंकज बिष्ट, श्री संतोष कुमार पांडे, श्री दामोदर पांडे, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सुश्री संगीता मेहरा, स्वास्थ्य विभाग से सुश्री हर्षिता बिष्ट सी०एच०ओ० मुसोली व आशा कार्यकर्ती श्रीमती दीपा देवी उपस्थित रहे।प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा बिष्ट ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, प्रस्तुतीकरण कौशल और टीम भावना को विकसित करने में सहायक होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण फैसले, रानीखेत सहित पीडब्ल्यूडी के पांच निरीक्षण भवनों को विश्व स्तरीय गेस्ट हाउस के रुप में किया जाएगा विकसित