रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में पर्यावरण सप्ताह मनाते हुए आयोजित हुई की प्रतियोगिताएं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर विद्यालय के ईको क्लब द्वारा अनेक प्रतियोगिताएं का आयोजित की गई। ‘पर्यावरण बनाम औद्योगिक विकास’ विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा के छात्र जगदीश बिष्ट प्रथम , ग्यारहवीं कक्षा की मेघा पावर द्वितीय व बारहवीं कक्षा की कनिका रौतेला व ग्यारहवीं की कामिनी बेलवाल संयुक्त रूप से तीसरी स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्यारहवीं की छात्राएं मेघा पवार ,खुशबू कुमैया द्वितीय स्थान कक्षा बारहवीं की छात्राएं रिंकी बिष्ट कनिका रौतेला ,खुशबू अधिकारी और तृतीय स्थान दसवीं के छात्र चंदन कुमार, शिव कुमार व अमित कुमार ने प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं की छह टीमों ने प्रतिभाग किया।इसी कड़ी में मंगलवार को विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

प्रतियोगिता में मंच संचालन विद्यालय के अध्यापक नीलम संदीप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता इको क्लब प्रभारी श्री भविष्य ओल्सन ने किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनील मसीह द्वारा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित