भाजपा के झूठ के खिलाफ न्याय मांगने चमड़खान गोलू देवता मंदिर में अर्जी लगाने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा के दो झूठ “ज़ुमे की नमाज़ की छुट्टी का शासनादेश व मुस्लिम यूनिवर्सिटी” ये दोनों झूठ के पर्दाफाश की अर्जी लगाने आज न्याय के देवता गोल ज्यू के मंदिर चमड़खान पहुंचे,। उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री काल के कोई तो शासनादेश या चुनावी घोषणा पत्र होंगे, जिससे यह साबित हो कि मैंने ऐसी कोई बात कही। वरना भाजपा ऐसे झूठ से जनता को बरगलाने का काम बंद करे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड एसटीएफ की कुमाऊँ यूनिट और साइबर थाना कुमाऊँ क्षेत्र की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा हर चुनाव में जनता को गुमराह कर चुनावी लाभ लेने का प्रयास करती रही है। कहा कि मैं न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के मंदिर में अपनी याचना लेकर पहुंचा हूँ, कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि गोल्ज्यू न्याय करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ का वार्षिक अधिवेशन 19 जून को

उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री श्री स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव गीता भवन दत्तयात्रेय मंदिर बिनसर में पहुंचकर “शतचंडी माह यज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा प्रवचन 2025” में कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया व प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने उत्तराखंड वासियों के कुशल स्वास्थ्य की कामना भी की।

उनके साथ साथ मे मंदिर समिति के सदस्य व क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधी चंदन बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी विश्व विजय सिंह माहरा, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधी मोहन सिंह बिष्ट, चिलियानोला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पडलिया पंत, प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रमिला आर्य व मंदिर समिती के सदस्यगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित