हल्द्वानी हिंसा: सीसीटीवी फुटेज खंगालने और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने उपद्रवियों की धरपकड़ की तेज, पांच गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी -गुरूवार को बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगीचा में अवैध मदरसा और मस्जिद तोड़ने की नगर निगम व प्रशासन की कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा के बाद अब तनावपूर्ण शांति है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उपद्रवियों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उपद्रवियों के नाम निम्न हैं 👇

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

1. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाइन नं0-16. वनभूलपुरा

2. जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाइन नम्बर-14, वनभूलपुरा ।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

3: अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाइन नं0-12, वनभूलपुरा।

4. जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाइन नं0-17, वनभूलपुरा ।

5. अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाइन नं0-03, वनभूलपुरा।