विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ,शिक्षा का अधिकार की जानकारी की साझा

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाट – संकुल संसाधन केंद्र द्वाराहाट के अंतर्गत आने वाले 7 विद्यालयों राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट,राजकीय जूनियर हाई स्कूल गवाड़, प्राथमिक विद्यालय विजयपुर, केदार, कोटिला, कन्या प्राथमिक विद्यालय द्वाराहाट एवं बयेला के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत विकास समिति ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर नागरिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की ओर दिलाया ध्यान, निस्तारण की उठाई मांग

प्रशिक्षण में श्रीमती नेगी द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय के विकास में बढ़-चढ़कर भाग लेने व सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया।उनके द्वारा बताया गया कि समुदाय की सहभागिता के बिना विद्यालय और छात्रों का विकास अधूरा है।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में समग्र शिक्षा का परिचय, उद्देश्य, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के प्रमुख प्रावधान, बाल अधिकार व बाल संरक्षण, सामुदायिक सहभागिता की उपयोगिता, सामाजिक संपरीक्षा का महत्व विषय पर सीआरसी समन्वयक श्री त्रिलोकसिंह* व संदर्भदाता श्रीमती बबीता द्वारा चर्चा एवं परिचर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में अनिता जोशी, अनिल साह,आशा देवी, तारा सिंह, रेनू देवी चेतना बिष्ट, शीला देवी, राकेश तिवारी, पनी राम, मदन राम, संजय कुमार, हंसी बिष्ट सहित संकुल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अध्यक्ष एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय कैंट उपाध्यक्ष सदस्य संगठन ने रक्षा सचिव एवं एडीजी से मुलाकात कर छावनियों की समस्याएं गिनाई, समाधान की मांग की