ताड़ीखेत ब्लॉक में बैठक कर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने बीडीओ को 28मई तक सभी पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास योजना से जोड़ने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने ताड़ीखेत विकास खंड में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर खंड विकास अधिकारी ताड़ीखेत को सख्त निर्देश दिया की विकास खंड के प्रत्येक गांवों में 28 मई तक आम बैठक कर सभी आवास विहीन व पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित


उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते कहा कि सर्वे मोबाइल ऐप के माध्यम से दो तरीकों से की जानी है जिसमें ब्लाक कर्मचारी गांव में जाकर व स्वयं लाभार्थी अपने मोबाइल से प्रधानमंत्री आवास ऐप पर लाग इन करके भी कर सकता है। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन जन सेवा के रूप करते हुए अपने कार्य को समय पर पूर्ण करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी