विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने बमस्यू में किया आईटीआई के पुनर्संचालन का शुभारंभ, कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स की मिली अनुमति

रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बमस्यू के पुनर्संचालन का शुभारंभ विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
बता दें कि आईटीआई बमस्यू की स्थापना वर्ष 2010-11 में दो ट्रेडस के साथ हुई थी ।वर्ष 2013 में तीन अन्य ट्रेड भी खोले गये क्षेत्र में लगातार हो रहे पलायन के कारण वर्ष 2019 में यह संस्थान बन्द हो गया था।
कार्यक्रम में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने बताया कि
मेरे व्यक्तिगत अनुरोध को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व कौशल विकास एवं रोजगार मन्त्री श्री सौरभ बहुगुणा ने एक ट्रेड. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA) खोलने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री और कौशल विकास मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आईटीआई संस्थानों में साधारण परिवार के मध्यम पढ़ाई वाले बच्चे आते हैं। उम्मीद है औद्योगिक संस्थान के पुनर्संचालन से क्षेत्र के आईटीआई में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोजगार मिल सकेगा।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक श्री एन बी नैनवाल संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री राहुल आनन्द ,प्रधानाचार्य श्री उदय राज सहित समस्त क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।




