54वर्षों बाद जीनापानी में हो रहे श्रीरामलीला मंचन को देखने उमड़ रही है ग्रामीण जनता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ककलासो जीना पानी में 54वर्षों बाद आयोजित हो रही रामलीला में जहां एक ओर जनसैलाब उमड़ रहा है वहीं पात्रों द्वारा किए जा रहे अभिनय को खूब सराहना मिल रही है।

28 मई से शुरू हुई रामलीला के 10 वें दिन कुंभकरण का वध श्री राम द्वारा और मेघनाथ वध लक्ष्मण द्वारा किया गया।रामलीला के मुख्य अतिथि रहे पूर्व डीएसपी क्राइम तारा दत्त वैला का कमेटी के अध्यक्ष हेम चन्द्र हरबोला,संरक्षक कृपाल रौतेला,सुरेश अस्वाल,ऊषा देवी,नवीन करगेती द्वारा राम पटका और राम विग्रह देकर किया गया। तारा दत्त वैला ने कमेटी को 25 हजार पांच सौ इक्कयावन रुपए भी सहयोग के रूप में प्रदान किए।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

रामलीला का संचालन कर रहे दीपक करगेती ने बताया कि यह ककलासो के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है कि हम इस धरा पर एक बार फिर राम काज को करने में सफल रहे हैं।जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों और अप्रवासी परिवारों का विशेष आभार जो अपार सहयोग इस रामलीला को प्रदान कर रहे हैं। अध्यक्ष हेम चन्द्र हरबोला ने बताया कि आज रावण वध के बाद कल समस्त क्षेत्रवासियों का राम के राज्याभिषेक पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। सचिव चंदन बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इसी भांति प्रभु राम के कार्य को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित