सांसद भट्ट के खिलाफ अनुसूचित समाज का प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल सांसद अजय भट्ट द्वारा बैकलॉग के पदों को समाप्त करने के लिए दिया गया बयान उनके गले की हड्डी बन गई है। ऐसे में अजय भट्ट द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ अब अनुसूचित समाज के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एससी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य के नेतृत्व में अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने अजय भट्ट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस तरह से बीजेपी के लोग एससी समाज के लोगों की उपेक्षा करने में लगे हैं उससे उनके इस समाज के प्रति दिखावटी प्रेम की कलई खुल गई है। महत्वपूर्ण पद पर बैठे सांसद अजय भट्ट का बैकलॉग के पद को खत्म करने का बयान बेहद निंदनीय है। पिछले कई सालों से एस सी समाज बैकलॉग के पदों को भरने की मांग करते आ रहा है लेकिन बीजेपी के लोग इसको खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं सरकार तुरंत बैकलॉग के पदों को भरे जिससे कि एससी समाज के लोगों को राहत मिल सके नहीं तो अनुसूचित समाज सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। बाद में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें बैक लाॅग पदों को तुरंत भरे जाने की मां की गई ।धरना प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष हृदेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल जी, लक्षमण धपोला, प्रेम आगरी,जिला उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्र कोहली,हेमा देवी,मीना पवार,पुष्पा देवी,सीमा लोहनी,मंजू आर्य,हरीश चंद्र, नवनीत,गिरीश,जिला उपाध्यक्ष भुवन आर्या,ब्लाक महासचिव अशोक कुमार, विधान सभा अध्यक्ष भीमताल हरीश चन्द्र, आर टम्टा, सुंदरलाल बौद्ध, समस्त जिला कांग्रेस कमेटी एससी विभाग नैनीताल मौजूद रहे ।