शहीद के नाम पर की गई घोषणाओं को भूल गई सरकार!ग्रामीणों ने धरना देकर चेताया

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में आज किच्छा तहसील परिसर में शहीद देव बहादुर के नाम पर राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा की गई घोषणाओं पर एक साल बाद भी अमल न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।धरने में शहीद के माता -पिता शामिल हुए।
धरने में वक्ताओं ने कहा कि विगत वर्ष 18 जुलाई 2020 को लेह लद्दाख में शहीद हुए शहीद देव बहादुर के परिजनों को उत्तराखंड सरकार द्वारा आर्थिक सहायता एवं परिवार की एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने एवं मिनी स्टेडियम का निर्माण करने ,कनकपुर इंटर कॉलेज का नाम शहीद देव बहादुर के नाम रखने की घोषणा की गई थी खुद केबिनेट मंत्री अरविंद पांडे एवं यशपाल आर्य ने शहीद देव बहादुर के घर पहुंच कर प्रदेश सरकार की ओर से यह घोषणा की थी लेकिन लगभग 1 साल का समय बीतने को है उक्त घोषणा पूरी नहीं हो पाई है जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
धरने के दौरान उप जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा गया जिसमें उक्त घोषणा को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई तथा चेतावनी दी गई कि अगर राज्य सरकार शहीद सैनिकों के परिजनों को इसी तरीके से झूठा आश्वासन देकर बरगलाती रही और 15 दिन के अंदर घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ तो किच्छा तहसील परिसर में वृहद रूप में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर शहीद बहादुर सिंह के पिता शेर बहादुर सिंह माता लक्ष्मी देवी ,युवा नेत्री जस्सी देओल अतुल पॉल, जय भगवान सिंह, रामपाल सिंह ,बंटी पपनेजा चंद्रशेखर , रामधन ,अर्जुन ,अभय सिंह ,कलावती देवी ,नितिन ,कमल ,रामू ,राम बहादुर ,महेंद्र, गोपाल, लाल बहादुर ,दुर्ग बहादुर ,छोटेलाल ,सुमित्रा देवी ,कृष्ण मोहन, चंचल गुप्ता ,अजय ,राधेश्याम ,दुर्गेश ,सूरजपाल ,सत्यदेव, सुशीला ,ललिता ,सीता, नीतू, पार्वती आरती सहित बडी़ संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।