तीन दिन तक पहाड़ की ओर नहीं चलेंगे दोपहिया वाहन, पुलिस का ट्रैफिक प्लान जारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- नैनीताल पुलिस ने वीकेंड, बकरीद और पर्यटन सीजन को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत तीन दिन तक दोपहिया वाहन पहाड़ की ओर नहीं जा पाएंगे। हल्द्वानी शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होगी। यह व्यवस्था 6 जून से 8 जून तक सुबह 7 से रात 10 बजे तक लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

पुलिस की ओर से जारी प्लान के मुताबिक बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार, नरीमन तिराहा काठगोदाम होते हुए जाएंगे। रुद्रपुर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले पंतनगर तिराहा रुद्रपुर (दिनेशपुर मोड) से एनएच-109 नया हाईवे होते हुए लालकुंआ से तीनपानी फ्लाईओवर, गौलापार होते हुए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

रामनगर, बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले कालाढूंगी-नैनीताल तिराहा से मंगोली होते जाएंगे। भारी वाहन सुबह सात बजे से रात 10 बजे नहीं चल सकेंगे। काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर दोपहर 3 बजे के बाद नैनीताल और भवाली से मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी को आने वाली रोडवेज, केमू की बसें व टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से आएंगे। नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर को जाने वाले समस्त दोपहिया को चेकिंग प्वाइंट पर रोककर वापस किया जाएगा।