उक्रांद ने बीजेपी सरकार को बताया हर मोर्चे पर विफल,29जून हल्द्वानी में होगी महत्वपूर्ण बैठक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड क्रांति दल के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष एवं संयोजक विशेषाधिकार समिति हरीश पाठक ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल के विशेषाधिकार समिति की अति आवश्यक बैठक सर्किट हाउस हल्द्वानी में विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष माननीय काशी सिंह ऐरी की अध्यक्षता में 29 जून को आहूत की गई है जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के द्विवार्षिक महाअधिवेशन हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

उत्तराखंड क्रांति दल के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष श्री पाठक ने उत्तराखंड राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि आज राज्य की जो स्थिति बना दी गई है उससे उत्तराखंड राज्य की जनता बेहद परेशान है राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार प्रश्नचिन्ह लग रहा है हरिद्वार पीसीआर मामले में एसआईटी जांच कर रही है और लगातार भ्रष्टाचार के आरोप राज्य सरकार पर लग रहे हैं उससे पूर्व में टैक्सी घोटाला भी स्वास्थ्य महकमे में हुआ था जिस पर आज तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हो चुकी है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशालय सिर्फ कोविड रिपोर्ट और बैठकों तक सीमित रह गया है राज्य भर के सारे कर्मचारी बिना काम के डीजी हेल्थ कार्यालय में संबद्ध है। संबद्धता खत्म करने के आदेश के बाद भी कर्मचारियों अभी तक डीजी हेल्थ के कार्यालय में कोविड-19 के नाम पर जमे पड़े हैं ,कोविड के नाम पर अधिकारी एवं कर्मचारी अपना हित साधने में लगे हैं। स्वास्थ्य महकमा कोरोना के बीच में भी अवसर की तलाश कर रहा है और अवसरों को भुनाने का प्रयास हरिद्वार का मामला सामने है।
श्री पाठक ने कहा कि राज्य के चिकित्सालय डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के बिना काम कर रहे हैं प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में फार्मेसिस्ट तक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग का आलम यह है कि करोड़ों के घोटाले में संलिप्त होने की खबर लगातार अखबारों के माध्यम से प्राप्त हो रही है उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री चेत नहीं रहे हैं। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के नहीं मिल पा रहा है सिर्फ रेफर सेंटर के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काम कर रहे हैं आम गरीब आदमी अपना इलाज कराने कहां जाए सरकार को इस से कुछ लेना-देना नहीं रह गया है अधिकारी सिर्फ बैठकों तक ही सीमित रह गए हैं इन बैठकों से गरीब आदमी को इलाज मुहैया नहीं हो पाएगा सुदूर पर्वतीय अंचलों में आज अभी भी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं कर्मचारियों के प्रतिपूर्ति के बिल पर स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी घूस लेने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार से पकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार के मामले लगातार मीडिया के माध्यम से आ रहे हैं इनको सुनने वाला और देखने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार दूरस्थ ग्रमीण इलाकों की कोई सुध नहीं ले रही है ।कपकोट विधानसभा के कपकोट ब्लॉक के मिकिला सूपी में 45 दिन से बिजली नहीं है कोई देखने वाला एवं जनता की सुध लेने वाला नहीं है। प्रदेश में आज भी 70 से ज्यादा सड़क बंद है सरकारी अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री लीपापोती में लगे हैं आपदा प्रबंधन अवसर की तलाश में है ताकि आपदा के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग एवं बंदरबांट किया जा सके। राज्य बनाने के 21 वर्षों के बाद भी उत्तराखंड राज्य के कई गांव आज तक सड़कों से नहीं जुड़ पाए आज भी प्रदेश भर में 10 किलोमीटर से लेकर 18 किलोमीटर पैदल दूरी पर गांव बसे हुए हैं जिन की सुध लेने वाला कोई नहीं है आज भी इस डिजिटल युग में उत्तराखंड के कई गांव कपकोट ब्लॉक धारचूला ब्लॉक मुनस्यारी, जोशीमठ ब्लॉक अन्य कई जिलों के गांव दूरसंचार से नहीं जुड़ पाए हैं और इंटरनेट सेवाएं आज भी उन सुदूर गांवों में नहीं मिल पाई है इस ओर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है सिर्फ सरकारी धन के दुरुपयोग करने और उसके बंदरबांट कैसे की जाए इस पर भ्रष्ट नौकरशाह एवं भ्रष्ट नेताओं का गठजोड़ बना हुआ है विगत 21 वर्षों से इस राज्य को लगातार लूटा जा रहा है सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर राज्य सरकार करोड़ों का बजट ठिकाने लगा चुकी है प्रदेश के जल विद्युत निगम के एमडी पर हमेशा से भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और सिद्ध हुए हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई अब तक भी हो पाई है। 2022 में उत्तराखंड राज्य की जनता इन सब का माकूल जवाब देगी।