बैटल22ःकरन माहरा ने बडी़ संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों को शामिल कर कांग्रेस का कुनबा बढा़या
रानीखेतः- चुनावी बैटल 2022 के लिए रानीखेत विधान सभा क्षेत्र में राजनैतिक दल खुद को वार्म अप करने में जुट गए हैं।भाजपा में जहां अभी इस सीट पर प्रत्याशी तय न होने से असमंजस की स्थिति है और दावेदार अंधेरे में उम्मीद तलाश रहे हैं वहीं कांग्रेस ने मैदान खाली देखकर अपना कुनबा बढा़ने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है इसी क्रम में आज विधायक करन माहरा की उपस्थिति में कांग्रेस ने न केवल वाल्मीकि समाज के प्रभावशाली लोगों को कांग्रेस में शामिल किया अपितु उन्हें जिला स्तरीय पद से भी सुशोभित किया।
यहां शिव मन्दिर पंचेश्वर हॉल में आहूत वाल्मीकि समाज की बैठक में शिव मन्दिर लाइन, कीलघर, जरूरी बाजार, लालकुर्ती, मालरोड, चौबटिया सहित सभी बेड़ों के चौधरी उपस्थित रहे। सभी बेड़ों के चौधरियों ने विधायक करन माहरा एवं ब्लाॅक प्रमुख हीरा रावत को अपनी सामाजिक परम्परा अनुसार पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और करन माहरा को 2022 के चुनाव में पूर्ण समर्थन व सहयोग प्रदान करने का वचन दिया। विधायक करन माहरा ने वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नागरिक मुन्ना लाल माला पहनाकर व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
वक्ताओं में बेड़ों के सम्मानित व्यक्तिय मुन्ना लाल, राकेश राजौरिया, राम चन्दर, हरिओम, किशन चौधरी, अनिल, धीरज, अनिल, बब्लू, राजा मर्दान, अनिल, रमेश मसीह, गूड्डू भाई, धीरज कुमार ने अपने समाज की समस्याओं पर आधारित एक मांग पत्र विधायक करन माहरा को सौंपते हुए समस्याओं के निराकरण की उम्मीद जतायी जिसपर विधायक ने वाल्मीकि समाज की मांगों को जायज बताते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक में रानीखेत के वाल्मीकि समाज ने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करते हुए विधायक करन माहरा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता व पद स्वीकार किए।
जिनमें जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत के लिए राकेश राजौरिया वरिष्ठ सचिव, हरिओम वरिष्ठ महामंत्री, अनिल महामंत्री, हेमन्त कुमार चौहान महामंत्री, जगदीश कुमार सचिव जिला सेवा दल, अल्मोड़ा ,मोहित राजौरिया अध्यक्ष सेवा दल, विधान सभा रानीखेत, इसके अलावा एस0सी0 प्रकोष्ठ रानीखेत के लिए अनिल चौधरी अध्यक्ष,रोहित ‘‘लल्ला’’ – उपाध्यक्ष, अमित कुमार सचिव, देवेन्द्र कुमार – महामंत्री,हरीश – कार्यकारी अध्यक्ष् बनाए गए। इसी तरह नगर कांग्रेस कमेटी रानीखेत में प्रशान्त को महामंत्री और निखिल – महासचिव, मनोज को सचिव रूप में शामिल किया गया।
सेवा दल रानीखेत का विस्तार करते हुए मुकेश वाल्मीकि को अध्यक्ष, नीरज उपाध्यक्ष, नितिन उपाध्यक्ष, रोहित सचिव, प्रशान्त सचिव, और अभिषेक, अंकित ,विशाल कुमार को उपसचिव का दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने और संचालन जिला अध्यक्ष महेश आर्या ने किया। कार्यक्रम में पी0सी0सी0 सदस्य कैलाश पाण्डे, हबीब भाई, एस0सी0प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक ललित मोहन आर्या, बब्लू भाई, रमेश मसीह, संजीव, मुकेश सोनकर, सुधीर, सिद्धार्थ, संजय, पुष्कर, पुष्पेन्द्र, गौरव, महेन्द्र, प्रियंका, निशि, जया, तानिया, सोनू, कोमल, कल्पना, रेशमा, कुमकुम आदि लोग उपस्थित रहे।