प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत छावनी परिषद ने आयोजित की अंतरविद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-छावनी परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून तक प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत आज छावनी इंटर कॉलेज में अंतरविद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों से पांच चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड एसटीएफ की कुमाऊँ यूनिट और साइबर थाना कुमाऊँ क्षेत्र की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़

छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा तथा जिस विद्यार्थी की चित्रकला उत्कृष्ट होगी उसे नगर के मुख्य स्थल पर प्रदर्शित किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र पंत, स्वच्छता निरीक्षक चंदन कुमार,अजय प्रताप सिंह, शिक्षक बी सी पांडे, उमेश चन्द्र जोशी व दीप त्रिपाठी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कुल 65 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण फैसले, रानीखेत सहित पीडब्ल्यूडी के पांच निरीक्षण भवनों को विश्व स्तरीय गेस्ट हाउस के रुप में किया जाएगा विकसित