कैंट बोर्ड कार्यालय में सीबीआई का‌ छापा,बाबू को किया रिश्वत लेते हुए‌ हिरासत‌ में

ख़बर शेयर करें -

सीबीआई ने कैंट बोर्ड से बाबू को रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो जमीन के एक मामले में बाबू रमन अग्रवाल रिश्‍वत ले रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

मामला देहरादून कैंट का है।बताया जा‌ रहा है कि रमन अपने पिता की जगह में नौकरी लगा था। वह शिकायतकर्ता वेद गुप्ता को परेशान कर रहा था। वेद गुप्ता ने इसकी शिकायत सीबीआई से की, जहां सीबीआई ने गुरुवार सुबह दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपित के घर झंडा मोहल्ला में सर्च कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

Ad Ad