समुदाय विशेष के युवक के साथ महिला भागने के प्रकरण में कांग्रेस ने दोनों को दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की,‌भाजपा सरकार‌ को भी कटघरे में खड़ा किया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां विशेष समुदाय के युवक के साथ द्वाराहाट के कफडा़ क्षेत्र के गांव की महिला के भागने के प्रकरण में कांग्रेस ने यहां प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आज ज्ञापन देकर‌ कहा कि युवक और महिला दोनों ने विवाहित होते हुए अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से भाग कर शर्मनाक कृत्य किया है इसलिए दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने भाजपा पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि समाज में हो रहे ऐसे कृत्य डबल इंजन सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता हत्याकांड में एक साल बाद भी वीवीआईपी का नाम उजागर न होने से महिला कांग्रेस का धामी सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

ज्ञापन में कहा गया है कि उपर्युक्त प्रकरण में मुस्लिम युवक और हिंदू महिला दोनों विवाहित हैं और पारिवारिक दायित्व को दरकिनार कर उन्होंने ऐसा शर्मनाक कृत्य किया है जबकि दोनों ही धर्म में बिना पूर्व विवाह विच्छेद किये ऐसा कृत्य करना कानून की दृष्टि से अपराध है।इन दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास होने पर‌ भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण कर मनाई खुशी

कांग्रेस ने‌ समाज में इस‌ तरह के कृत्य बढ़ने को भाजपा की डबल इंजन सरकार की नाकामी बताया।कहा कि पुलिस, प्रशासन व सरकार को ऐसे कृत्य रोकने के‌लिए जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। ज्ञापन में ‌रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है।ऐसे प्रयास का कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी

यह भी पढ़ें 👉  विधायक प्रमोद नैनवाल ने पाली-नदुली और बिल्लेख-हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, पूर्व जमा मस्जिद अध्य्क्ष वसीम कुरैशी, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, एस०सी० जिलाध्यक्ष ललित मोहन आर्या, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, गुड्डू खान, मो० ईशान, मोहम्मद शादाब, मो० रशीद, शाकिर हुसैन, मेहराज, मो० दानिश, मो० फरहान, प्रदीप रावत, रिहान अली आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *