केजरीवाल ने कहा आप की सरकार बनते ही एक माह में बनेंगे रानीखेत सहित 6 नए जिले, रानीखेत में आप नेता अतुल ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :-आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी ने आज दिल्ली के सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की रानीखेत सहित उत्तराखंड में 6 नए जिले बनाने के ऐलान का स्वागत किया है।
गौरतलब है कि आज केजरीवाल ने काशीपुर में एक जनसभा में राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 6 नए जिले बनाने की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में आप पार्टी की सरकार आते ही 1 महीने में रानीखेत, डीडीहाट, काशीपुर, रुड़की, यमुनोत्री, कोटद्वार को वे जिला बना देंगे।इस घोषणा का आम आदमी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी ने कहा कि राज्य में रानीखेत सहित नए जिलों के गठन की मांग काफी पुरानी है।रानीखेत में तो यह मांग 1952 से जारी है।लेकिन भाजपा -कांग्रेस हर चुनाव में इस मांग को मुद्दा बनाकर खेलती रही है और आरोपों की फुटबाल एक-दूसरे की ओर उछालकर आम जनता को छलती आई है।अब आम आदमी संयोजक अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद रानीखेत में जिले के लिए संघर्ष करते आए नागरिकों में जिला सृजन की उम्मीद जगी है।श्री जोशी ने कहा आम आदमी पार्टी जो वादा करती है उसे निभाती भी आई है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में आप की सरकार आते ही एक माह के भीतर रानीखेत वासियों की जिले की मुराद पूरी होगी जिसके लिए वे लम्बा संघर्ष करते आए हैं।