युवा संसद के माध्यम से सरकार की योजनाओं और संसद की कार्य शैली से अवगत हुए विद्यार्थी,प्रणव भट्ट ने प्रधानमंत्री और प्राकाम्य जोशी ने गृहमंत्री बनकर सभी का ध्यान खींचा
हल्द्वानी- डीएवी स्कूल हल्द्वानी में राष्ट्रीय अखंडता एवं प्रभुता को दृढ़ बनाने तथा आलोचनात्मक सोच और सहयोगात्मक समस्या समाधान में एक गहरी खोज पैदा करने के उद्देश्य से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार दिनांक 31.10.25 को युवा संसद का आयोजन किया गया।
दोनों पक्षों के विद्यार्थियों ने सांसदों की तरह वेशभूषा धारण कर बंगाली और हिन्दी में शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य अमित जोशी ने मुख्य अतिथि नगर महापौर गजराज सिंह बिष्ट तथा का पुष्प गुच्छ कर स्वागत किया। संसद की कार्यवाही पूर्व राज्य सभा सांसद व झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सौरेन को श्रद्धांजलि देकर शुरू की गई। कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे मुद्दों को समाहित करने वाले 10 प्रमुख एजेंडे सामने लाए गए। इनमें उत्तराखण्ड पेपर लीक , पहलगाम पर हुए आतंकी हमले, आनलाइन गेम्स , उत्तराखंड और हिमाचल में प्राकृतिक आपदा, टैरिफ टैक्स, 130वां संविधान संशोधन बिल ,लद्दाख मसला समेत कई विषयों पर युवा सांसदों ने अपनी समझ व विचार का उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए तर्क वितर्क किया।
मुख्य अतिथि नगर महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की युवा देश का भविष्य और आधार है। देश में विकास और सुधार के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा। आगे उन्होंने कहा कि संसद के रूप में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शनी अत्यंत सराहनीय है साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों के योगदान की भूमिका की भी खूब सराहना की । स्पीकर की भूमिका में तनीषा प्रधानमंत्री की भूमिका में प्रणव भट्ट विदेश मंत्री प्रकाम्य जोशी, गृहमंत्री भक्ति रावत इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अक्षत सिंह नैनवाल सांसद दीपांकर जोशी नेता प्रतिपक्ष निलय डालाकोटी सांसद भावेश बिष्ट, युक्ति चैतन्य भट्ट आदि ने अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभायी और श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया। आयोजन में वरिष्ठ शिक्षिका रश्मि रावत , संदीप धानिक और तनुजा पांडे का अहम योगदान रहा।



युवा संसद के माध्यम से सरकार की योजनाओं और संसद की कार्य शैली से अवगत हुए विद्यार्थी,प्रणव भट्ट ने प्रधानमंत्री और प्राकाम्य जोशी ने गृहमंत्री बनकर सभी का ध्यान खींचा
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एसएसबी सीमांत मुख्यालय ने किया एकता दौड़ का आयोजन